पटना (PATNA) : फिलीपींस के भारतीयों में छठ पर्व की धूम है. सभी धूमधाम से छठ पर्व मनाने में व्यस्त हैं. पटना निवासी निशिकांत और उनकी पत्नी शालिनी ने पिछले वर्ष से ही छठ पर्व की शुरुआत की थी. निशिकांत पटना के ही पुलिस कॉलोनी के रहने वाले हैं.  फिलीपींस में भारतीय दूतावास के सचिव हैं. बहुमंजिली इमारत के 51 वें मंजिल की छत पर अर्घ्य की तैयारी कर रहे हैं. पूजा में लगने वाली सामग्री की तैयारी की गयी है.

2020  से मनाया जा रहा है छठ पर्व 

निशिकांत और उनकी पत्नी ने बताया कि फिलीपींस में डेढ़ लाख भारतीय रहते हैं. किसी ने अभी तक छठ नहीं मनाया था. 2020 में उन्होंने छठ पर्व की शुरुआत की थी, तभी से सभी बिहारी भी छठ पूजा कर रहे हैं. हालांकि यहां भारतीय समय से ढाई घंटे पूर्व सूर्योदय होता है. निशिकांत ने बताया कि परदेस में देसी त्यौहार को मनाने का अलग ही मजा है.  


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )