मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : केंद्रीय कारा में छठ महापर्व मनाया जा रहा है. पूरी तैयारी की गयी है. जेल परिसर में पोखर घाट बनाया गया है. रंग बिरंगे झालर और लाइट भी लगाए गए हैं. मुज्जफ्फरपुर सेंट्रल जेल में दो सौ महिला और पुरुष बंदी छठ पर्व कर रहे हैं. अनोखी बात यह है कि नाइजीरिया की बंदी युगवम सिनची ओनिया और एक मुस्लिम महिला बंदी भी छठ पर्व मना रही हैं. सभी बंदी अपनी मन्नत को लेकर छठ व्रत श्रद्धापूर्वक कर रही हैं. जेल परिसर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. बंदियों में खासा उत्साह बना हुआ है. सुरक्षाकर्मियों को चौकसी को लेकर विशेष हिदायत दी गयी है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )