पटना (PATNA) - पूरी दुनिया में बिहार की राजधानी पटना की छठ सबसे ज्यादा मशहूर है. जब भी छठ की बात आती है तो पटना के गंगा तट पर किए जाने वाले छठ की बात ही निराली है. जहां एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 1 अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास में पूरे भक्ति भाव के साथ परिजनों ने छठ पर्व किया. इस दौरान भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूध से जलाभिषेक किया. वहीं छठ व्रतियों ने मुख्यमंत्री के माथे पर तिलक लगाने के साथ ही आशीष के रूप में छठी मैया को चढ़ाई गई कच्चा सुता माला पहनाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे भक्तिभाव से छठी मईया का प्रसाद ग्रहण किया.
Recent Comments