मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : जिले में जहरीली शराब से आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. जाप सुप्रीम और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर शराब के माफिया से साठगांठ का आरोप लगाया गया है. वे मुज़फ्फरपुर के कांटी प्रखंड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

पप्पू यादव ने कहा कि शराब का पूरा पैसा मंत्रियों के पास जा रहा है. जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के बाद से कांटी के सिरसिया और बरियारपुर में पीड़ित परिवार से मिलने व सांत्वना देने के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खुद शराब माफिया विजय गुप्ता के साथ घूमते हैं और ये लोग क्या जहरीली शराब बंदी पर रोक लगाएंगे. शराब से जो भी अवैध रूप से कमाई होती है, इसका सारा रुपया इन्हीं के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के पास जाता है. सारा नेक्सस इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता है.

पीड़ित की बेटियों की शादी का खर्च उठायेंगे पप्पू यादव

इसके साथ ही बेटियों की शादी का जिम्मा उन्होंने अपने सिर लिया है. पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि जिस परिवार में शराब पीने से किसी की मौत होगी और अगर उस घर मे बेटी ब्याहनी होगी तो पप्पू यादव उसकी शादी का जिम्मा अपने सिर पर लेता है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 15-15 हज़ार रुपए देने की भी घोषणा की.