वैशाली(VAISHALI): जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के दौलतपुर के पास बुधवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक मुजफ्फरपुर सिटी एसपी राजेश कुमार का पुत्र था. वहीं उनके साथ गाड़ी में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक अंगद कुमार के मुताबिक सिटी एसपी मुजफ्फरपुर राजेश कुमार का पुत्र राजवीर शेखर के साथ गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे के पानी में पलट गई. इससे घटनास्थल पर ही राजीव शेखर की मौत हो गई. वहीं घायल अंगद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अंगद कुमार हरेराम यादव का पुत्र बताया गया है जो मधेपुरा जिला के साहूगढ़ के मोरकाही टोला का रहने वाला है.