पटना (PATNA) राजद नेता लालू यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य हमेशा तीखा ट्वीट करने के लिए जानी जाती हैं. रोहिणी आचार्य ने अभिनेत्री कंगना रनौत के 2014 में देश को आजादी मिलने के बयान पर तीखा वार किया है. कंगना का बिना नाम लिए रोहिणी ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर की है. शहीदों की जान जिसे भीख लगती है,"फर्जी  रानी तू देशद्रोही लगती है."

मांझी ने की कंगना से पद्मश्री वापस करने की मांग

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने पद्मश्री से सम्मानित होते ही टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. कंगना ने 1947 को मिली, आजादी को भीख बताया था. कंगना ने कहा था कि देश को आजादी 2014 में मिली थी. इस बयान के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी और हम नेता जीतनराम मांझी ने भी निशाना साधा था. वरूण गांधी ने कहा कि इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह.  वहीं जीतनराम मांझी ने कंगना से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग की थी.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )