गया (GAYA ): मुफस्सिल थाना थेत्र के सलेमपुर मुहल्ले में चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. यहां एक परिवारछठ मनाने के लिए गांव गया था. उनकी अनुपस्थिति में साढ़े 9 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी है.
जानकारी के मुतबिक सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा तो परिवार को सूचना दी. घर के भीतर आलमीरा टूटा हुआ था. आलमीरे का पूरा सामान बिखरा हुआ था. अंदर के सभी दरवाजे के ताले भी टूटे हुए थे. 9 लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ साथ डेढ़ लाख रुपए नकदी की चोरी हुई है. सभी जरुरी कागजात भी गायब हैं. घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित के किरायेदार के घर में भी चोरी की गयी है. घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments