आरा (ARA) महापर्व छठ के अवसर पर सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जिले की झांकी में बेरोजगारी दिखाई गई है. राजद ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया पर इसे साझा किया है. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने झांकी की फोटो शेयर है. राजद ने कहा है कि बिहार को 16 वर्षोंं में नीतीश सरकार ने बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है.

सबसे अधिक बेरोजगार बिहार में!

तेजस्वी यादव ने लिखा कि देश में सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में है. साथ ही उन्होंने लिखा है, कि बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है. 16 वर्षोंं की नीतीश भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश को स्थायी नौकरी देने, रोजगार रोजगार सृजन करने में पूर्णतः विफल रही है.  झांकी में यही स्पष्ट दिख रहा है, बी.टेक किया हुआ युवक, बीएड, MBA किया हुआ युवक समोसा तल रहा है. 

 
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )