मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बोरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग गई. भीषण आग के बाद से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. जिसकी सूचना मिलते पुलिस और स्थानीय लोगों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी आग पर काबू पाने पहुंच गई. घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा ली गई. आगजनी की यह घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांधी चौक बाजार की है. इस आगजनी के कारण लाखो का नुकसान हुआ है. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से बोरी बनाया जाने वाली सामग्री सहित कई सामान जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि इसमें आठ लाख रुपए से भी अधिक के सामान जल कर राख हो गए.
Recent Comments