सीवान (SIWAN) में एक शादी समारोह में गोली बारी हुई जिसमें दो व्यक्ति को गोली लग गई. जिसमें एक कि मौत तो दूसरा बुरी तरह घायल हो चुका है. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार बड़हरिया के लाहुवाँन से सिसवा बारात गई थी.  परंपरा के मुताबिक हवाई फायरिंग की गई. इसमें जमशेदपुर निवासी एसएम रफीक नामक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा कुरबान नामक दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. इसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. वही पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )