सीतामढ़ी (SITAMARHI) : पंचायत चुनाव के छठे चरण की सीटों का परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे. 3 नवम्बर को 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गया है. सुबह से ही प्रत्याशी और समर्थकों का भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा का चाक -चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि छठे चरण की वोटिंग का परिणाम 10 दिन बाद जारी किया गया है.
प्रत्याशियों का सुरक्षाकर्मियों के साथ हुआ विवाद
सीतामढ़ी के SIT कॉलेज में दो प्रखंडों की मतगणना जारी है. प्रत्याशियों की सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया है. समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पास होने के बावजूद इन्हें मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments