पटना (PATNA ) बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार किया है.उन्होंने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव इस तरीके का बयान देते हैं,तो उन्हें खुद सोचना चाहिए जब FIR हुआ है,तो उसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है,कि संभावित उम्मीदवार. इतना ही नहीं उन्होंने केशव यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि यह साजिश के तहत फंसाने की कोशिश है. 

नैतिकता के आधार पर तेजस्वी को देना चाहिए इस्तीफा 

अगर तेजस्वी यादव ऐसा बयान देते हैं,तो नैतिकता के आधार पर उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए,क्योंकि पूर्णिया में उनके नाम पर एफआईआर किया गया था.इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि जहरीली शराब से बिहार में मौत हो रही है,उन्होंने कहा कि आए दिन बिहार में शराब को लेकर सख्त कानून बनाए जा रहे हैं और इस पर समय दर समय समीक्षा की जाती है और आने वाले समय में इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा इतना ही नहीं, जब पप्पू यादव द्वारा दिए गए 65 लोगों की सूची को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार इस पर कार्रवाई होगी.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )