पटना (PATNA) : बिहार एटीएस ने भारतीय सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान पर पाकिस्तानी महिला को देश की खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप है. गिरफ्तार जवान का नाम गणेश कुमार है. वह पटना के खगौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह सेना के मेडिकल कोर टीम का हिस्सा था और अभी महाराष्ट्र के पुणे में पदस्थापित था. उसके खिलाफ खगौल थाने में ही देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. बिहार एटीएस ने इन्टेलिजन्स ब्यूरो (आईबी) के निर्देश पर जवान को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि गणेश फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया था. पूछताछ के क्रम में गणेश ने बताया कि वो उस महिला से दो सालों से बात कर रहा है. उसे महिला ने बताया था कि वह नेवी की मेडिकल स्टाफ है. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती और भी गहरी होती गई. उस महिला ने सेना के हॉस्पिटल और मेडिकल फैसिलिटी के बारे में कई जानकारियां भी ली है. आईबी को शक है कि वह महिला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूस है. हालांकि, इस बारे में किसी पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है. मगर, माना जा रहा है कि ये आईएसआई की एक हनी ट्रैप की साजिश थी.
Recent Comments