भोजपुर(BHOJPUR) : जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा ही हुई थी कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई. घटना भलुआना गांव के पास की है, जहां हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद से ही गांव और इसके आसपास के इलाके में अफरातफरी मैच गई है.
बता दें कि जिले के चरपोखरी प्रखंड की बाबूबांध पंचायत से संजय सिंह दूसरी बार चुनाव जीते थे. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए के पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार संजय सिंह अपने एक साथी के साथ बुलेट पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेंगवा गांव जा रहे थे. इसी बीच घाट लगाए एंबुलेंस पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Recent Comments