लखीसराय (LAKHISARAI ) जिले में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले में ट्रक और सूमो विक्टा गाड़ी की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. लखीसराय जिले के सिकन्दरा-शेखपुरा एनएच 333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक एवं बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें बोलेरो में सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है. मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से इस घटना की सूचना हलसी थाना पुलिस को दी थी. सभी मृतक जमुई जिले के सगदाहा भंडरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार के हैं. ट्रक पर एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर लदा हुआ है. ड्राइवर समेत सभी लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी है.
सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई के बहनोई समेत पूरे परिवार की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक सगदहा भंदरा गांव के ही लालजीत सिंह पत्नी का दाह संस्कार करके परिजनों के साथ पटना से वापस लौट रहे थे. भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर समेत पूरे परिवार की मौत एक साथ ही हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को पटना PMCH में रेफर किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सुशांत सिंह राजपूत के बड़े बहनोई (हरियाणा में ADGP के पद पर तैनात) के बहनोई की परिवार समेत मौत हो गई.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments