पटना (PATNA) - बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. इसी बीच राजधानी पटना में पहला ओमिक्रोन का मरीज मिलने से हड़कंप मची हुई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीज के परिजनों को टेस्ट करने में लगा हुआ है.
बिहार में नहीं होता ओमिक्रोन का टेस्ट
इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ओमिक्रोन को लेकर टेस्ट बिहार में नहीं होता लेकिन हम लोग लगातार बाहर टेस्ट करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए आज शाम तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी लेंगे.
टेस्टिंग और टीकाकरण का कार्य जारी
राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पहले 50 से अंदर ही संक्रमित मरीज मिलते थे लेकिन अब ये आंकड़ा पार हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार हम लोग टेस्टिंग और टीकाकरण का कार्य जारी रखे हुए हैं. आने वाले समय में जो भी फैसला होगा सबको बता दिया जाएगा.
Recent Comments