टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो 54 साल की उम्र में इन्टरमीडिएट देंगे. उनका कहना है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है. जगन्नाथ महतो के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. जदयू ने शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर राजद पर तंज कसा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट किया है,जिसमें लिखा है कि “राजद को अपने सहयोगी दल से सीख लेनी चाहिए, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो 54 साल की उम्र में इन्टर परीक्षा देने का लिया फैसला और कहा कि उम्र मुद्दा नहीं है,पढ़ने का उम्र नहीं होता. राजद के शीर्ष नेतृत्व को इस निर्णय का स्वागत एवं अपने दल में इसे लागू करने पर विचार करना चाहिए”.
जदयू प्रवक्ता ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के हर पंचायत में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की है. विपक्ष के नेता किसी भी प्रकार की चिंता ना करें. राज्य में माध्यमिक शिक्षा भी बेहतर हुई है. कोई कहीं से भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी पढ़ाई पूरी कर के सभी के लिए मिसाल कायम करें.
8वीं पास है तेजस्वी यादव
बता दें कि राजद अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादावब 8वीं पास हैं. इसे उनके विरोधी दलों द्वारा लगातार मुद्दा बनाया जाता रहा है. मगर, तेजस्वी इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते और वह लगातार अपने विरोधियों पर हमलावर रहते हैं.
राजद ने किया पलटवार
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जदयू पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जन मानस के मुद्दों को उठाते रहते हैं. इससे सरकार भागती है. इसलिए उलूल जुलूल मुद्दे उठा कर ध्यान भटकाना चाहती है. इससे कुछ भी नहीं होने वाला है.
Recent Comments