टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार पुलिस के हाथों नया साल शुरू होते ही बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिन देर शाम को को सीवान के कुख्यात अपराधी अयूब खान को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. अयूब खान बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर है. अयूब खान को बायसी में तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने परिवार संग गंगटोक से जश्न मना कर वापस लौट रहे थे. एसटीएफ उन्हें गिरफ्तार कर पटना ले गई है. अयूब खान की गिरफ़्तारी की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें बनाई जा रही है. लोग यह भी जानना चाहते है कि पुलिस ने उन्हें एकाएक क्यों गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला?
अयूब खान या खान ब्रदर्स का नाम सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है. अयूब खान पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बीते सात नवंबर को सीवान से युवक लापता हुए थे. जांच में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उस व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस के सामने अयूब खान का नाम लिया था. हालांकि, अभी भी तीनों युवकों को पुलिस तलाश नहीं कर पायी है.
Recent Comments