जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) एक तरफ कोरोना के खतरों के बीच बिहार में सरकार गाइडलाइंस को लेकर लगातार सख्ती बरत रही है, वहीं महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर 29 जनवरी को पटना में सिंह गर्जना रैली की तैयारियां चल रही है, दरअसल डीएम हत्याकांड में जेल में बंद बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आवाज़ उठाने के लिए ये रैली आयोजित हो रही है. रैली को लेकर समर्थन जुटाने को आनंद मोहन की पत्नी सह पूर्व सांसद लवली आनंद अपने पुत्र सह शिवहर के विधायक चेतन आनंद के साथ जमशेदपुर पहुंची हैं. दोनों ने जमशेदपुर परिसदन में मीडिया से रुबरू होते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आनंद मोहन की रिहाई पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. लवली ने कहा कि हत्याकांड के सारे आरोपी एक एक कर बरी कर दिए गए, लेकिन 13वर्ष से भी ज्यादा समय से जेल में बंद आनंद मोहन को बरी नहीं किया जा रहा जो एक राजनीतिक साजिश है. लवली आनंद ने कहा कि मामले में खुद उनके समेत 7लोगों को आजीवन कारावास की सज़ा हुई थी और एक एक कर आनंद मोहन को छोड़कर सबको बरी कर दिया गया. क्या सिर्फ आनंद मोहन दोषी हैं?
विधायक चेतन आनंद ने कहा कि रैली में पांच लाख लोग शामिल होंगे. कोरोना गाइडलाइंस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गाईडलाईन्स 21जनवरी तक के लिए है. चेतन आनंद ने कहा कि रैली में आनंद मोहन की रिहाई के साथ ही गांधी मैदान में महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जाएगी. विधायक चेतन आनंद ने भी सीएम नीतीश कुमार को आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उनके वायदे की याद दिलाई.
Recent Comments