धनबाद (DHANBAD) - पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर पटना में 29 जनवरी को प्रस्तावित सिंह गर्जना रैली के लिए समर्थन जुटाने की मंशा से आज आनंद मोहन की धर्मपत्नी सह वैशाली से पूर्व सांसद लवली आनंद, शिवहर से विधायक उनके बेटे चेतन आनंद धनबाद पहुंचे. धनबाद की झरिया के अग्रसेन भवन में फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के द्वारा जनाक्रोश रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान मां और बेटे लवली आनंद और चेतन आनंद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और सीधा आरोप लगाया कि वह जानबूझकर पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहते. क्योंकि नीतीश कुमार को आनंद मोहन की लोकप्रियता और संगठन शक्ति से खतरा है.
सहायता और आशीर्वाद की मांग
बता दें कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर 29 जनवरी को पटना में सिंह गर्जना रैली प्रस्तावित है. इसी रैली को सफल बनाने के लिए मां और बेटे बिहारी मूल के लिए सबसे ज्यादा आबादी वाला कोयलांचल धनबाद में जगह-जगह घूम रहे हैं. साथ ही लोगों से सहायता का आशीर्वाद मांग रहे हैं. पूर्व सांसद लवली आनंद ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अन्याय करने से ज्यादा दोषी अन्याय सहने वाले होते हैं. आनंद मोहन को उस जुर्म की सजा मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं था. आप सभी जानते हैं की धनबाद में ही कार्यक्रम कर वह लौटे थे और उन्हें जी कृष्णेया की हत्या के मामले में फंसा दिया गया. सजा काटते हुए 14 साल से भी अधिक समय हो गया फिर भी उनकी रिहाई नहीं की जा रही है. जबकि 2 साल पहले ही नीतीश कुमार ने भरोसा दिया था कि आनंद मोहन उनके पुराने साथी हैं. और उनके साथ वह अन्याय नहीं होने देंगे.
मानवाधिकार का उल्लंघन
आनंद मोहन के पुत्र और शिवहर से विधायक चेतन आनंद का कहना है कि उनके पिता के मामले में मानवाधिकार का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. पटना में 29 जनवरी को रैली प्रस्तावित है और हम अनुरोध करेंगे आप सभी रैली में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करें. इसके साथ ही नीतीश कुमार की सरकार लोकतंत्र में जिस प्रकार उनके पिता से निजी दुश्मनी निकाल रही है, इसका कहीं कोई स्थान नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधे हमला बोलते हुए जुमला दोहराया कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. झरिया में कार्यक्रम के संयोजक सह कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार आनंद मोहन जी के साथ अत्याचार कर रही है. हम लोग आनंद मोहन जी के सच्चे सिपाही हैं और उनके दुख की घड़ी में साथ थे हैं और रहेंगे. वहीं संतोष सिंह ने कहा कि धनबाद से हजारों की संख्या में समर्थक 29 को पटना पहुंचेंगे. गौरतलब है कि झरिया के जनाक्रोश सभा में काफ़ी भीड़ जुटी. लवली आनंद व चेतन आनंद को फूल माला से स्वागत के साथ चांदी के मुकुट और तलवार दे कर सम्मानित किया गया. वहीं भीड़ में अधिकांश लोगों ने ना तो मास्क पहन रखा था और ना ही सामाजिक दूरी का पालन किये. यहां कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ी. वहीं धनबाद के सरायढेला में राजपूत विचार मंच के द्वारा आनंद मोहन के समर्थन में एक प्रेसवार्ता भी आयोजित हुई जिसमें बिहार के द्वय नेता शामिल हुए.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments