पटना (PATNA) : पटना में दिनदहाड़े पुलिस वालों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पटना के गौरीचक थाने की पुलिस अपने वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार वाहनों की जांच कर रही थी. तभी आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी-डंडे से पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इस हमले में बदमाशों ने पुलिसवालों की लात-घूंसा, लाठी-डंडा...जो भी मिला, उससे पिटाई की. कई जवानों के मुंह से खून भी निकलने लगा. इसके बाद बदमाश पुलिस जवानों की राइफल भी छीनने लगे. लेकिन उसमें वे सफल नहीं हो पाए. बदमाशों से पिटाई खाते पुलिसवालों को देख वहां से गुजरने वाले आम लोगों ने भी बचाने की जहमत नहीं उठाई और लोग तमाशबीन बने रहे.

युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

यह शर्मनाक घटना पटना के गौरीचक थाना पुलिस के साथ अजीम चक गांव के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर 2 जनवरी को घटी है. इस मारपीट और पुलिस पर जानलेवा हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 2 जनवरी की दोपहर का बताया जा रहा है. हैरानी वाली बात है कि राइफल और कार्बाइन लिए पुलिस वाले चंद बदमाशों के हाथों बुरी तरह पीटते रहे, लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने हवाई फायरिंग तक नहीं की. इस मामले में गौरीचक थाना में चार नामजद समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया है कि इस मामले में गौरीचक थाना में चार नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ पीएसआई बमबम कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है. वहीं चार दिनों बाद भी पुलिसकर्मियों की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से गौरीचक थाना पुलिस कर्मियों में आक्रोश का माहौल है. पुलिस कर्मियों का मानना है कि गौरीचक थाना अध्यक्ष इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं.