पटना (PATNA) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार के द्वारा चूक पर बिहार बीजेपी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल को सौंपा गया है. डॉ संजय जायसवाल के साथ बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू सहित कई बीजेपी के नेता इस मौके पर मौजूद थे.
पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई थी चूक
बता दें कि बीते दिन पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर रुकना पड़ा था. क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखा था. इससे पीएम मोदी का काफिला वापस एयरपोर्ट लौट गया. इसे केंद्र ने पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है और पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट मांगी है. इस घटना से देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता पंजाब सरकार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर आज बिहार बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम बिहार राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
Recent Comments