टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे आए दिन किसी ना किसी सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इस बार वो अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर चर्चा में आए हैं. दरअसल, तेजप्रताप यादव हसनपुर से विधायक हैं. वहां पर उन्होंने अपना विधायक प्रतिनिधि कुख्यात अपराधी अशोक यादव की पत्नी विभा देवी को नियुक्त किया है. विभा देवी के पति अशोक यादव पर 26 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने राजद नेत्री विभा देवी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की राजद नेत्री श्रीमती विभा देवी को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र दिया, बहुत-बहुत बधाई.
अशोक यादव पर दर्ज हैं 26 मामले
विभा देवी के पति अशोक यादव के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अवैध हथियार, विस्फोटक की खरीद-फरोख्त जैसे 26 मामले दर्ज हैं. अशोक यादव पर प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसी तक कार्रवाई कर चुकी है. बताया जाता है कि अशोक समस्तीपुर-खगड़िया इलाके में बहुत ही चर्चित रह चुके हैं. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका काफी दबदबा भी रहा है. इसी वजह से तेजप्रताप ने विभा देवी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है.
अब लोग डरने वाले नहीं हैं
तेजप्रताप के इस फैसले के बाद विरोधी दल उन पर हमलावर हो गए हैं. इस मामले पर BJP प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा है कि राजद शुरू से ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती रही है, इसलिए अब तेज प्रताप अशोक यादव की पत्नी को विधायक प्रतिनिधि बनाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. तेज प्रताप को अब समझ जाना चाहिए कि अब लोग अशोक यादव जैसे अपराधियों से डरने वाले नहीं हैं.
Recent Comments