टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई है. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को बिहार कैबिनेट की मीटिंग से पहले कोविड टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मगर, दोबारा टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॅाज़िटिव आई.
सुशील मोदी की बर्थ डे पार्टी में भी हुए थे शामिल
शाहनवाज हुसैन 5 जनवरी को बिहार कैबिनेट की मीटिंग के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के 70वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए थे. ऐसे में इस पार्टी में शामिल होने वाले सुशील मोदी के साथ तमाम लोगों के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका है.
Recent Comments