पटना(PATNA): नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार की दोपहर बिहार विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया. भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. गौरतलब हो कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही नरकटियागंज से बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि वर्मा को बीजेपी में ज्वाइन कराया गया था. रश्मि वर्मा 2014 से पहले जेडीयू की सदस्य हुआ करती थी.
39 हजार वोट से जीत था चुनाव
आपको बता दें कि 2014 में नरकटियागंज सीट पर उपचुनाव हुआ था. उस समय बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया और टिकट दिया था. इसके बाद रश्मि वर्मा उपचुनाव जीत कर विधायक बन गयी लेकिन अगले ही साल 2015 के चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. लिहाजा रश्मि वर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में कूद पड़ीं. रश्मि वर्मा को 39 हजार से ज्यादा वोट मिले. इसमें बीजेपी की उम्मीदवार रेणु देवी चुनाव हार गई थीं.
Recent Comments