पटना(PATNA):पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डाक पार्सल की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है,साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश से तस्करों द्वारा शराब  पटना लाकर बेचने की योजना थी. मगर पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी त्वरित दानापुर पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापेमारी किया. जिसमें दानापुर के नया टोला इलाके से 250 कार्टून शराब लदे वाहन को जब्त कर लिया है .और दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

 घटना के संबंध में  दानापुर एएसपी  में बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की रविवार को दानापुर के नया टोला इलाके में भारतीय डाक मेल की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब पटना ला कर बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठन कर डाक विभाग की गाड़ी को जप्त कर थाना ले गई है. डाक गाड़ी से  250 कार्टून विभिन्न कंपनियों के विदेशी शराब को जप्त किया गया है . डाक विभाग की गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का नंबर अंकित है.