पटना(PATNA): बिहार में बढ़ते corona संक्रमण के बीच अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए है. उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई. बताया गया कि सीएम नीतीश में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वे घर में ही आइसोलेशन में हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी से जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का एंटीजन टेस्ट किया गया था, लेकिन उसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद जब आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया तब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. बता दें कि सीएम सहित बिहार के 9 मंत्री अभी तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री हुए corona पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Recent Comments