टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. राज्य के सिवान  जिले में अपराधियों ने दिन-दहाड़े भाजपा नेता को गोली मार दी. घटना सीवान के जामो थाना इलाके की है जहां बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी बाइकसवार अपराधी भाग निकलें. घायल भाजपा नेता को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.  

नकाब पहने थे अपराधी

खबर की मानें तो सुरतापुर गांव में दो अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. दोनों ने नकाब से अपने चेहरों को ढंक रखा था. वहीं अपने घर के दरवाजे पर भाजपा मंडल के महामंत्री जनार्दन प्रसाद बैठे हुए थे. जिन्हें देखते ही अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात होने के बाद दोनों बाइक सवार भाग निकले. भागते हुए अपराधियों का गांव वालों ने पीछा भी किया. मगर, उन्होंने फायरिंग कर दी और भाग निकले. बता दें कि जनार्दन प्रसाद जन वितरण प्रणाली के डीलर भी हैं.