पटना (PATNA) : बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को एक बड़ा झटका लगा है. जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह राजद की विरोधी पार्टी जदयू में शामिल होने जा रहे हैं.  अजीत सिंह ने इस बात की स्वयं पुष्टि की है और बताया कि 12 अप्रैल को वे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. 

जमकर की सीएम नीतीश कुमार की तारीफ 

अजीत सिंह के जदयू में शामिल होने की बात पिछले कुछ समय से चर्चा में थी. लेकिन अब उन्होंने उसकी पुष्टि करके राजद को झटका दे दिया है. मीडिया से बातचीत में अजीत सिंह ने बताया कि वे बचपन से सीएम नीतीश कुमार को काम करते देख रहे हैं और उनके काम हमेशा प्रभावित रहे हैं. इसलिए अब वे जदयू में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़े समाजवादी नेता हैं और उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

जगदानंद सिंह के लिए नहीं है नई बात

हालांकि, अजीत के जदयू में जाने से अब राजद पर हमलावर होने का जदयू को एक और मौका मिलेगा. वहीं चार बेटों के पिता जगदानंद सिंह के परिवार में इससे पहले भी इस प्रकार की स्थिति आ चुकी है. दिवाकर सिंह, डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह, सुधाकर सिंह और अजीत सिंह उनके चार बेटे हैं. सुधाकर पहले भाजपा में थे और अब राजद में आए हैं. वहीं अब अजीत जदयू में जा रहे हैं.