पटना (PATNA) : बिहार में उपचुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग चुकी हैं. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव भी उप-चुनाव के प्रचार के लिए निकल गए हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किस मुद्दे पर लोगों से वोट मांगती है, उन्हें समझ नहीं आता. राज्य और देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. हमें पूरा विश्वास है कि हमें सभी तबके के लोगों का समर्थन मिल रहा है.

पार्टी पर मुख्यमंत्री का नहीं है कोई कंट्रोल

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें आश्चर्य है कि हमारे कई उम्मीदवार जीत रहे थे लेकिन हार गए. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने चुनाव में देखा कि उनके कई लोग उन्हीं के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़े और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इसका मतलब है कि उनका पार्टी पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है. हमारे उम्मीदवार के खिलाफ अगर हमारे लोगों ने चुनाव लड़ा है तो हमने कार्रवाई की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में जदयू चुनाव हार गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव क्षेत्र में बीजेपी चुनाव हार गई. आखिर क्या बात ! ये पार्टियां क्या बात करती हैं?