पटना (PATNA) : बोचहा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है. इसी को लेकर पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने मीडिया से बात की है. चिराग ने कहा कि बोचहा उपचुनाव में उनका कोई प्रत्याशी नहीं है और इस लिए वे किसी से कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता अपने स्वविवेक से निर्णय लें. पिछले विधानसभा के चुनाव में भी जनता ने स्वयं निर्णय लिया था और एक बात स्पष्ट कर दी थी कि मुख्यमंत्री को कोई भी जनादेश नहीं मिला था.
जनता बेहतर समझती है
उन्होंने कहा कि बोचहा में नीतीश कुमार नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी चुनाव लड़ रही है. वहां की जनता इस बात को जानती है कि आने वाले समय में उनका प्रतिनिधित्व कौन बेहतर कर सकता है. उन्होंने कहा कि वे अपनी तरफ से कोई राय मशवरा बोचहा की जनता को नहीं देना चाहते.
राज्यभर में मनाई जाएगी भीमराव अंबेडकर की जयंती
आगामी 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती लोजपा रामविलास मनाने वाली है. इसे लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हमने 12 जनपद में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है और हम इसे पूरे बिहार के कोने-कोने में लगाएंगे. हमने बिहार सरकार से भी दरखास्त किया था लेकिन बिहार सरकार ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की. इसके बाद अब पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम किया जाएगा. चिराग पासवान ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखा जाए जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में पता चल सके.
Recent Comments