पटना (PATNA) : मंगलवार को पटना में जदयू में शामिल हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इंजीनियर बेटे अजित सिंह ने कहा कि राजद अब कार्यकर्ताओं का क़ब्रगाह बन गया है. कार्यकर्ता को इज्जत नहीं मिलती है. अपवाद को छोड़कर सूटकेस को लेकर जाने वालों को ही टिकट मिलता है. आरोप लगाया कि पैसे देने वाले ही विधायक बनते हैं.

"जदयू में थी ऐसे लोगों की कमी"

इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अजित जी की पहचान है जगदानंद के पुत्र हैं. उनकी एक और पहचान है कि बीआई मेसरा से इंजीनियरिंग की और नौकरी छोड़कर गांव में सेवा कर रहे हैं. जदयू में ऐसे लोगो की कमी थी जो समर्पित होकर गांवों में सेवा करते. ललन सिंह ने कहा कि राजद में इनके पिता अपमानित हो रहे हैं. ये उनको पता है.  कहा कि हमें आश्चर्य हो रहा है कि इतने स्वाभिमानी आदमी अभी तक कैसे राजद में हैं! लगता है उम्र का तकाजा है.

रिपोर्ट : ऋषि कुमार, पटना