नालंदा (NALANDA) : बिहार के नालंदा से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां सीएम की सुरक्षा में फिर से हुई चूक हुई है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन संवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया. इससे भगदड़ मच गई. फ़िलहाल सरफिरा युवक गिरफ्तार हो चुका है.

जनसंवाद यात्रा के तहत नालंदा दौरे पर हैं सीएम नीतीश कुमार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा को लेकर नालंदा दौरे पर हैं. मंगलवार को नीतीश कुमार पावापुरी के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में शिरकत करने के बाद नानंद गांव पहुंचे. जहां उनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सैनिक स्कूल होते हुए सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान इस सरफिरे ने छोटा पटाखा वाला बम फोड़ दिया. बम सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा. इसके बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, पुलिस सरफिरे युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मंच के पीछे खेत में बम फोड़ने की प्राथमिक सूचना मिल रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बख्तियारपुर में भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सुरक्षा में भारी चूक हुई थी.