मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटरों का उत्साह बाधाओं पर भारी पड़ रहा है. मुसहरी इलाके में नदी पार कर लोगों को बूथों पर पहुंचना पड़ रहा है. गाड़ियों के लिए रास्ता नहीं होने के कारण बूथ बांध के दूसरे किनारे पर बना है. यहां के वोटर बूढ़ी गंडक नदी को नाव के सहारे पारकर बूथों तक पहुंच रहे हैं. गांव में विकास की किरण नहीं पहुंचने से नाराजगी के बावजूद वोटर अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए शत प्रतिशत वोटिंग कर रहे हैं.

सुबह 7 बजे से ही शुरू है वोटिंग

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. बूथ संख्या 100, 101 और 102 में मतदाताओं की कतार लगी थी. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. उपचुनाव में बुजुर्गों ने खूब उत्साह दिखाया. लाठी टेकते हुए बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंचे. अधिकतर बूथों पर महिलाओं की कतारें पुरुषों से अधिक लंबी हो गई थी. सुबह से महिलाओं की संख्या कम थी, बूथों पर पुरुष वोटर ही दिख रहे थे. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है.