सिवान (SIWAN) : सिवान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े करीब 26 लाख रुपए की लूट कर ली है. घटना शहर के स्टेशन रोड रामराज्य मोड़ की है. जहां हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक में घुसकर करीब 26 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद अपराधी फरार हो गये हैं. इस संबंध में सिवान एसपी सैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि करीब सवा दस बजे चार लड़के बैंक में घुसे और सेफ खोल कर करीब 26 लाख रुपए लूट लिए.बताया जाता है कि घटना के समय बैंक में केवल दो महिला कर्मी मौजूद थी. बैंक के पास सुरक्षा कर्मी का नहीं होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments