सिवान (SIWAN) : बिहार के सिवान जिले के नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड गुलजार बाज़ार के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार से लैस बदमाशों ने करीब 26 लाख 40 हज़ार रुपये की लूट कर ली. बता दें कि बदमाश 4 की संख्या में थे, जो करीब 10 बज कर 20 मिनट पर बैंक में प्रवेश कर गए और लॉकर को खुलवा कर रुपये लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद सिवान एसपी पहुंचे हुए हैं, और मामले की तहकीकात कर रहे हैं.

बैंक खुलने के पहले से कर रहे थे रेकी

जानकारी के मुताबिक बता दें कि 4 हथियार बंद बदमाश बैंक खुलने के पहले से ही रेकी कर रहे थे और जैसे ही बैंक खुला वे प्रवेश कर गए. सबसे पहले बैंककर्मी रीमा सिंह पर पिस्टल तान दिया और लॉकर खोलवा कर करीब 26 लाख 40 हजार लूट कर आसानी से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश 4 की संख्या में थे.  घटना की जानकारी मिलते ही सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 26 लाख के करीब लूट है. हथियारों से लैस अपराधी पहुंचे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश होगा. बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.