आरा (AARA) : मारपीट करने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में टीचर और गांव वाले एक दूसरे के साथ गाली गलौज और  मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्कूल कैंपस में मौजूद बच्चों के सामने ही टीचर और गांव का एक शख्स एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं.   वायरल वीडियो बड़हरा प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, रामशहर का बताया जा रहा है.

शिक्षक और ग्रामीण के बीच मारपीट

वायरल इस वीडियो में शिक्षक और ग्रामीण एक दूसरे को गाली देते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. साथ ही मारपीट भी कर रहे हैं.  इस वीडियो में एक बुजुर्ग बीच बचाव कर रहे हैं. दूसरा युवक मोबाइल में वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि इस वायरल वीडियो के मामले में कन्या प्राथमिक विद्यालय रामशहर के प्रधान शिक्षक चंदन कुमार ने बड़हरा थाना में आवेदन देकर रामशहर गांव के लव कुश पांडेय पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही प्रधान शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर के पास लिखित आवेदन देकर मारपीट के मामले से अवगत कराया है. प्रधान शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि रामशहर गांव के युवक प्रत्येक दिन स्कूल आकर मारपीट करने जैसी हरकत करते रहते हैं. इस घटना के विरुद्ध शिक्षक ने स्थानीय गांव निवासी शिव कुमार पाण्डेय के पुत्र लवकुश पांडेय के खिलाफ बड़हरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि बीच-बचाव करने पहुंचे शिक्षक नाहिद हुसैन से भी गाली -गलौज की गई. इससे कुछ घंटे पठन-पाठन भी ठप रहा.