पटना (PATNA) : वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीर कुंवर सिंह की जप्मस्थली आरा के जगदीशपुर पहुंचेंगे. वहां आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75000 तिरंगा झंडा कुंवर सिंह की श्रद्धांजलि में फहराया जाएगा. बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने यह जानकारी दी. बता दें कि 23 अप्रैल को बाबू कुंवर सिंह की जयंती है, जिसे बीजेपी विजयोत्सव के रूप में मना रही है.
तैयारी पर हुआ विमर्श
संजय जयसवाल ने बताया कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक बैठक बुलाई थी. जिसमें बिहार के सभी विधायक ,सांसद ,पूर्व विधायक और 13 जिलों के अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद हुए थे. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के जगदीशपुर आरा आगमन की तैयारी पर विमर्श हुआ. जयसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले महापुरुष का सम्मान कर रही है. ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई और बिहार में वीर कुंवर सिंह के सम्मान कार्यक्रम में साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है. आजादी के अमृत महोत्सव पर 75000 तिरंगा झंडा फहराकर वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे. सभी कार्यकर्ता तिरंगे के साथ पहुंचेंगे. यह अभूतपूर्व कार्यक्रम है. स्वतंत्रता सेनानियों ने जो हमारे देश के लिए बलिदान दिया था, इसको सभी से परिचित होना चाहिए. कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत गृह मंत्री 22 अप्रैल को पटना आएंगे और 23 अप्रैल को जगदीशपुर जाएंगे.
Recent Comments