मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के एक गैरेज में खड़ी स्कूल बस में अचानक ही भीषण आग लग गई. बताया गया है कि घटना के वक्त कई अन्य स्कूल वाहन वहां थे. वहींं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना सदर थाना क्षेत्र इलाके के कच्ची पक्की के पास का बताया गया है.  

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

वहीं अग्निशमन विभाग की वजह से आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. मौके पर स्कूल के संचालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी और इसको अब बुझा लिया गया है. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के फायर मैन ने बताया कि तीन वाहन फायर ब्रिगेड को काम में लगाया गया और उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है. वहीं इसमें एक स्कूली वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया जबकि एक अन्य को नुकसान पहुंचा है.