पटना (PATNA) : संविधान निर्माता डॉ.बीआर अम्बेडकर की 132वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनायी गई.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हाईकोर्ट के समीप आयोजित राजकीय समारोह में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की. इस मौके पर डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई मंत्रियों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता हैं. हर साल हम उनको नमन करते हैं. वहीं नालंदा जिले में हो रही सभा में हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा हम इस गर्मी में घूम रहे हैं. कुछ शरारती तत्व होते हैं वह ऐसा काम करते हैं. कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी होती है. उन्हें सुधारने की जरूरत है. साथ ही सतर्क और सचेत रहने की जरूरत है.