पटना (PATNA) : बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर फिर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का कब्जा हो गया है. राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनी हैं. इस संबंध में बिहार विधान परिषद सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि राजद एमएलसी सुनील कुमार ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात कर उन्हें राजद की ओर से राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए मांग पत्र सौंपा था. इसके बाद, विधान परिषद की ओर से लेटर जारी किया गया है.
दरअसल बिहार विधान परिषद में कुल 75 सीटें हैं. ऐसे में वहां पर नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए किसी भी पार्टी को 10 प्रतिशत सीट चाहिए. हाल ही में हुए चुनाव में आरजेडी ने 6 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि उसके 5 सदस्य पहले से ही थे. ऐसे में अब उच्च सदन में उसके सदस्यों की संख्या 11 हो गई है. जिसके बाद राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष का पद मिला.
Recent Comments