मुजफ्फरपुर (MUZAFARPUR) : समाहरणालय में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मुजफ्फरपुर ठक्करबापा हरिजन छात्रावास के लगभग 100 की संख्या में आए छात्रों ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर का घेराव कर दिया. इसकारण आधे घंटे से अधिक समय तक जिलाधिकारी अपनी कार में फंसे रहे. छात्रों का समूह जिला अधिकारी के कार्य के सामने से जय भीम जय भीम के नारे लगाते रहे. नीले रंग का झंडा लिए छात्रों के समूह का कहना था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाने की हम लोग तैयारी कर चुके थे पर जिला प्रशासन का कहना है कि जो सरकार कहती है उस हिसाब से आपको जन्मदिन मनाना पड़ेगा. छात्रों का यह भी आरोप है कि मुझे एक पत्र सौंपा गया जिसमें पांच छह बिंदुओं की चर्चा की गई है. हमलोगों को बाध्य किया जा रहा है. इन्हीं पांचों बिंदुओं में से किसी दो बिंदुओं के आलोक में आप लोग अपना कार्य करें.

मांग पूरी नहीं हुई तो  सड़क पर बैठे रहेंगे छात्र 

छात्र अजीत कुमार ने बताया कि हमलोग लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और बाबा साहब का जन्मदिन मनाना हमारा अधिकार है. चंदा करके हमलोग जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. कल कुछ अधिकारी हॉस्टल पहुंचे और हमलोगों से बोला कि जैसे हम कहते हैं, वैसे ही अपलोगों को जन्मदिन मनाना होगा, नहीं मनाने पर एफ आई आर किया जाएगा. छात्र अरविंद महाजन ने बताया कि हमलोग बाबा साहब का जन्मदिन परंपरागत तरीके से मानना चाहते हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि आप अपने सीनियर को कार्यक्रम में नहीं बुला सकते. किसी बाहरी गेस्ट को नहीं बुला सकते. डीजे नहीं बजा सकते. इसलिए हमलोग समाहरणालय परिसर में ही बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए हैं. हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक छात्र सड़क पर बैठे रहेंगे.