सुपौल(SUPAUL): सुपौल में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. सदर थाना क्षेत्र के छपकाही गांव के कुछ वार्डों से ली गयी सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है. जिसके बाद पशुपालन विभाग के द्वारा 1 किमी के दायरे में आने वाले तमाम  मुर्गे मुर्गियों को खत्म  करने का काम शुरु कर दिया गया है. वहीं 9 किमी परिधी के ईलाके की जांच भी शुरु कर दी गयी है .

पटना से टीम बुलाकर इन्फेक्टड पक्षियों का लिया गया सैंपल 

दरअसल एक पखवाड़ा  पहले छपकाही गांव के वार्ड 1 से लेकर 11 तक में कुछ मुर्गे मुर्गीयों और बत्तख की अचानक छटपटा कर मौत होने लगी थी. उस दौरान लोगों  ने कई कौअे को भी मरा हुआ पाया था. जिसके बाद पशुपालन की टीम ने गांव जाकर जांच शुरू की. इसके बाद  पटना से टीम बुलाकर  कुछ इन्फेक्टड पक्षियों का सैंपल लिया गया. जिसकी जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है. 

संबंधित  पक्षी पालकों को दिया जायेगा मुआवजा

निदेशक पशुपालन पटना के आदेश के बाद गुरुवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी डी अमर्केश के संयुक्त आदेश से रीपेड रेसपांस टीम का गठन कर पक्षियों को मारने का काम शुरु कर दिया गया है. वहीं  ईलाके के 1 से 9 किमी तक के सभी गांवों  को चिन्हित करने के लिए टीम बना दी गयी है. ताकि समय रहते बर्ड फ्लू का खतरा अन्य इलाके में नहीं पहुंच सके. छपकाही गांव  को केंन्द्र मानते हुए 1 किमी परिधी के सभी गांवों के मुर्गे मुर्गीयों की किलिंग के लिए पशुपालन विभाग ने 4 टीम का गठन किया है. इस बाबत जिला पशुपालन पदाधिकारी राम शंकर झा ने बताया कि इसके लिए संबंधित  पक्षी पालकों को मुआवजा भी दिया जायेगा. वहीं बर्ड फ्लू के इस खतरे से लोग आशंकित हैं.