मोतिहारी (MOTIHARI) : सुबह सुबह सूर्य के मद्धिम किरण के बीच हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह. वजह ये थी कि महात्मा गांधी के चम्पारण आगमन के 105 वर्ष पूरे हो गए हैं. गांधी इसी मोतिहारी स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे और इसी पूर्वी चंपारण के धरती से सत्याग्रह का शंखनाद किया. वहीं अभियान देश की आजादी में एक मजबूत हथियार साबित हुआ.

गांधी का सपना था कि लोग स्वच्छ रहें

इस ऐतिहासिक मौके को राधामोहन सिंह ने स्वच्छता अभियान का रूप दिया है और यहीं वजह है कि शुक्रवार की अहले सुबह अपने कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मोतिहारी स्टेशन पर पहुंचे. स्टेशन के बाहर से लेकर शहर के सड़कों पर खुद झाड़ू लगा कर इस सफाई अभियान को गति दिया. लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था. वहीं इस मौके पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि गांधी का सपना था कि लोग स्वच्छ रहें और इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने इसी चम्पारण के धरती से स्वच्छता अभियान को चलाया था.