नवादा (NAWADA) : नवादा जिले के बाल सुधार गृह में बालक की मौत हो गई है. बालक का शव छोड़कर अधिकारी फरार हो गए हैं. मामले में बोलने के लिए कोई संबद्ध अधिकारी सामने नहीं आ रहा. हालांकि बालक की गर्दन पर रस्सी का दाग है. लेकिन मौत के कारण अब तक पता नहीं चल पा रहा है. आत्महत्या है या हत्या की गई, इसकी स्पष्ट रूप से अभी कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है. पुलिस ने 2 दिन पूर्व हिसुआ थाना क्षेत्र के विश्व शांति चौक के पास मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में बालक को पकड़ा था. बताया जाता है कि बालक गया जिला का रहने वाला है.
यह है मामला
बता दें कि कि हिसुआ शांति चौक पर बाइक चोरी करने के आरोप में बालक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था. इसके बाद उसे थाना के हवाले किया था. 13 तारीख को हिसुआ थाना के द्वारा युवक को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. अचानक शुक्रवार को बालक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है. लेकिन बालक की मौत हत्या या आत्महत्या से हुई है, इसकी अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है. इस पूरे मामले पर अधिकारी भी चुप्पी साधे हैं. हालांकि अभी तक बालक के कोई भी परिवार सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा है और मौत के कारण का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा है. अधिकारी के द्वारा बताया जा रहा है कि फांसी लगाकर बालक की मौत हुई है. हालांकि कैमरा के सामने अधिकारी भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गई है.
बता दें कि कहीं ना कहीं बाल सुधार गृह की लापरवाही के कारण ही इतनी बड़ी घटना हुई है. इसलिए अधिकारी भी इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं और मीडिया को फोटो का वीडियो बनाने पर भी रोक लगा रहे हैं. नवादा के सर्जिकल वार्ड के एक रूम में बालक को बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर आने का एंट्री नहीं है.
Recent Comments