अररिया(ARARIYA): उत्तरप्रदेश के वाराणसी भेलपुर थाना क्षेत्र में साड़ी फैक्ट्री में गुरुवार को हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी थी. जिसमे से दो नाबालिग मजदूर थे और वे दोनों अररिया के थे. आज दोनों कामगारों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. रामपुर कोदरकट्टी के दियागंज में मो.मुर्शिद के 15 साल के पुत्र एजाज उर्फ चुन्ना और दूसरा रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के मो.कुर्बान के पुत्र मुंतशिर का शव पहुंचते ही गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पूरा गांव में गम का माहौल छा गया. आपको बता दें कि गुरुवार के दोपहर वाराणसी के भेलपुर थाना क्षेत्र में शॉट सर्किट से साड़ी के गठरी में आग लग गयी थी. जिसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया था और इस हादसे में चार कामगारों की मौत हो गयी थी. इसमे दो लोग अररिया जिले के रहने वाले थे. दोनों कामगार गैस सिलेंडर पर कपड़े को रंग किया जाने वाले केमिकल को तैयार करने के लिए पानी गर्म कर रहे थे, तभी आगजनी और सिलेंडर ब्लास्ट के चपेट में आ गए.
Recent Comments