पटना (PATNA) :  बिहार  के बोचहां उपचुनाव परिणाम समाप्त हो गई है. सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी. कुल 13 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला  हुआ, राजद की बंपर जीत हुई, वहीं भाजपा बड़े अंतर से पीछे हुई. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36653 वोट से जीते. राजद के अमर पासवान को 82562 वोट मिले. बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 वोट. वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले.