पटना (PATNA) : बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा कि हार की वजह बीजेपी खुद है. अमर पासवान को टिकट देना चाहिए था. हमें पहले से पता था कि ऐसा ही होगा.

बता दें कि चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अमर पासवान ने 36 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की.  अमर पासवान मुसाफिर पासवान के बेटे हैं. बकौल जीतन राम मांझी बीजेपी  अमर पासवान को टिकट नहीं देकर गलती कर दी. कहा कि यह हार बीजेपी की गलती का नतीजा है.    उसने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया.  आरजेडी ने मुसाफिर पासवान के बेटे को साथ कर जीत सुनिश्चित की.