दरभंगा(DARBHANGA): दरभंगा में युवक द्वारा हाथ में शराब का एक बोतल लिए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि मेरे गांव मोतीपुर में खुलेआम शराब बिक रहा है. इसकी सूचना बहेरा थाना को कई बार दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वीडियो बहेरा थाना परिसर में बनाया गया है. जिसमें वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को पीटा भी गया कि आप वीडियो नहीं बनाए. यह सारा करतूत वीडियो में देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि युवक बहेरा थाना क्षेत्र के मोतीपुर का रहने वाला है. उसके गांव में धड़ल्ले से शराब बिक रहा है. इसको लेकर उन्होंने कई बार बहेरा SHO को शराब बिकने की सूचना दी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो युवक अंत में शराब का बोतल लिए बहेरा थाना परिसर में पहुंचकर वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाते समय पदस्थापित बहेरा थाना के SHO सुरेश राम ने वीडियो बनाने से मना किया. नहीं मानने पर उन्होंने बेरहमी से युवक को पिटाई भी की.
Recent Comments