छपरा(CHAPRA):दरियापुर प्रखंड के हरदिया चंवर गांव में सैकड़ों बीघा में लगी गेंहू की फसल में आग लगने से  फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने आगपर काबू पाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई.और तैयार फसल जल कर राख हो गई.   वहीं विलंब से दमकल के पहुंचने से लोगों में नाराजगी भी देखी गई.      
 आग लगने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.किसानों ने बताया कि कर्ज उधार लेकर खेती करते है और ऐसी घटना से उनकी कमर टूट गई है. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.   आग की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पम्प से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.वहीं दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल बर्बाद हो चुकी थी.    आग की सूचना मिलने पर दरियापुर सीओ , सोनपुर एएसपी  और दरियापुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. सीओ ने किसानों को सरकार के प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वाशन दिया है.